रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से की फास्ट मेमू/डेमू लोकल ट्रेनों की मांग

बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी और अधोसंरचना में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं।

  • Written By:
  • Updated On - July 29, 2025 / 12:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brij Mohan AGrawal_ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर प्रदेश के यात्रियों के लिए फास्ट मेमू और डेमू लोकल ट्रेनों की शुरुआत की मांग की है।

पत्र में उन्होंने दो प्रमुख रूटों पर ट्रेन संचालन की अनुमति मांगी है:

1. रायपुर से रायगढ़ (243 किमी)
2.  बिलासपुर से डोंगरगढ़ (209 किमी)

बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी और अधोसंरचना में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं। तीसरी और चौथी रेल लाइन के कार्य, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास, और तेज़ी से बढ़ते बजट के चलते प्रदेश में रेल सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं।

हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब तक छत्तीसगढ़ के आम यात्रियों के लिए कोई भी फास्ट मेमू या डेमू लोकल ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इन दो मार्गों पर लोकल ट्रेनों की शुरुआत आम जनता के लिए एक बड़ी राहत होगी।