लोकसभा में हंगामा: शाह पर विपक्ष ने फेंके कागज, 4 बिलों पर चर्चा से इनकार

  • Written By:
  • Publish Date - August 20, 2025 / 11:03 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तीन अहम बिल पेश किए। विपक्षी सांसदों ने इन बिलों की प्रतियां फाड़कर शाह पर कागज के टुकड़े और गोले फेंके। इसके विरोध के चलते बिलों को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया।

क्या है बिल का प्रावधान?

इन बिलों में एक बड़ा प्रावधान यह है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री किसी ऐसे अपराध में गिरफ्तार होते हैं या 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, जिसकी सजा 5 साल तक हो सकती है, तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।

ऑनलाइन गेमिंग बिल भी पेश

इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला “ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025” लोकसभा में पेश किया, जो सर्वसम्मति से पास भी हो गया।

 विपक्ष का विरोध जारी

विपक्ष ने इन सभी बिलों पर चर्चा से इनकार कर दिया और लगातार विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा, संसद में वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर भी विपक्ष का विरोध जारी है।