रायपुर: रायपुर में होने वाले भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले को लेकर शहर में क्रिकेट का जोश चरम पर है। 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Raipur international stadium) में होने वाले मैच के लिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम आज शाम करीब 4.30 बजे रायपुर पहुंच रही हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत स्टार खिलाड़ी आने वाले हैं, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया है। भारत रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है और रायपुर मैच में बढ़त मजबूत करने की कोशिश करेगा।
ब्लैक टिकट बेचते दो युवक पकड़े गए
मैच से ठीक पहले पुलिस ने ब्लैक टिकट बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। भारत माता चौक के पास फाफाडीह निवासी ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि दोनों प्रतिबंधात्मक धाराओं में पकड़े गए हैं और पुलिस ब्लैक मार्केटिंग पर लगातार नजर रखे हुए है।
टिकट के लिए लंबी लाइन और अफरा तफरी
इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन बुकिंग वाले फैंस फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री सोमवार को हुई थी। काउंटर सुबह 10 बजे खुलना था लेकिन लोग सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे। भीड़ इतनी बढ़ी कि धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। कुछ लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
पहले चरण में टिकट बिक्री शुरू होते ही 16 हजार टिकट महज 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर Sold Out दिखने से लोग कन्फ्यूज हुए जबकि बाकी टिकट दूसरे चरण में जारी किए जाएंगे जिन्हें बाद में फिजिकल टिकट में बदला जा सकेगा।
कल दोनों टीमों की प्रैक्टिस
दोनों टीमें 2 दिसंबर को प्रैक्टिस करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1.30 बजे और भारतीय टीम शाम 5.30 बजे प्रैक्टिस करेगी। BCCI कार्डधारकों को छोड़कर किसी भी आम दर्शक की एंट्री प्रैक्टिस सेशन में नहीं होगी। टीमों को प्रैक्टिस कराने के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को भी चुना गया है जो नेट्स पर गेंदबाजी करेंगे।
स्टेडियम में सुविधाएं एंट्री और सुरक्षा
स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं ताकि पानी खरीदने की जरूरत न पड़े। खाने पीने की चीजों के रेट तय कर दिए गए हैं और हर वेंडर को रेट लिस्ट डिस्प्ले करना जरूरी होगा। 3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए मैच बिल्कुल मुफ्त रखा गया है और उनका ट्रैवल भी क्रिकेट संघ कराएगा।
फिजिकल टिकट 2 दिसंबर तक ही इंडोर स्टेडियम से मिल पाएंगे। नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी काउंटर की अनुमति का इंतजार है जिससे 3 दिसंबर को टिकट व्यवस्था को लेकर असमंजस बना हुआ है।
स्पाइडर कैमरा पहली बार रायपुर में
इस बार रायपुर स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। इसके अलावा 40 हाई क्वालिटी कैमरे भी मैदानी क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। स्टेडियम की बाउंड्री पर विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी तेज कर दिया गया है। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए एक आईडी से अधिकतम 4 टिकट ही बुक किए जा सकेंगे। कुल करीब 46 हजार टिकट बिक्री के लिए हैं।