रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, VIP नाइट पार्टियों में होती थी सप्लाई

By : ira saxena, Last Updated : August 31, 2025 | 6:32 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी (drugs smuggling) के एक हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने एक युवती को मुंबई से गिरफ्तार किया है। नव्या मलिक नाम की यह युवती इंटीरियर और फैशन डिजाइनर है, जो नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, नव्या कई क्लब, पब और फार्महाउस में होने वाली VIP पार्टियों में MDMA और हेरोइन जैसे ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वह दिल्ली, मुंबई, पंजाब और हरियाणा के बड़े ड्रग पैडलर्स से जुड़ी हुई थी।

एक हफ्ते पहले हुआ खुलासा

23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे तीन युवकों को ड्रग्स के साथ पकड़ा। इनमें हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया शामिल थे। इनसे पूछताछ में पता चला कि ड्रग्स की सप्लाई नव्या मलिक के कहने पर की जाती थी।

तीनों से 27.58 ग्राम MDMA, एक कार, 85,300 रुपये नकद, तौल मशीन, 5 मोबाइल फोन समेत कुल 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया।

मुंबई से गिरफ्तारी

जांच के बाद पुलिस ने नव्या मलिक का लोकेशन मुंबई में ट्रेस किया और वहां से उसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। उसके पास से एक प्रतिबंधित टैबलेट, ड्रग पैकिंग सामग्री और दो मोबाइल बरामद किए गए।

छात्रों से भी था कनेक्शन

नव्या के मोबाइल से पुलिस को 36 से ज्यादा लोगों के चैट मिले हैं, जिनमें कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि नव्या खुद नाइट पार्टियों में जाती थी और वहीं से उसे ड्रग्स का चस्का लगा। बाद में वह खुद सप्लायर बन गई।

पुलिस ने नव्या के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।