रायपुर। आज AICC अनुसूचित जाति विभाग (AICC SC Department) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया (National President Rajesh Lilothia) ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इसमें नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे। राजेश लिलोठिया ने कांग्रेस की एससी विभाग की बैठक को लेकर कहा,अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी की बैठक थी। जिलास्तर अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। कहा, आज हर विधानसभा में संविधान रक्षक बनाने का कैंपेन की रूपरेखा तैयार की।
संविधान रक्षक बनाने की अवश्यकता क्यों पड़ी इस पर भी चर्चा की। राजेश लिलोठिया ने कांग्रेस की संविधान रक्षक कैंपेन को लेकर कहा, बीजेपी व आरएसएस एक षड़यंत्र के तहत संविधान को खत्म करना चाहती है। कहा, पिछड़ी वर्ग की जातियों को खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है। हम संविधान की रक्षा के लिए AICC की ओर से विशेष अभियान चला रहें हैं। कहा, देशभर में संविधान रक्षक बनाने मुहिम चला रहे हैं। संविधान रक्षक APP के माध्यम से सभी लोगों को संविधान की रक्षा करने की संकल्प लेंगे। तभी हम सभी के अधिकारों को सुनिश्चित कर पाएंगे।
LIVE: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RajeshLilothia जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता, राजीव भवन (रायपुर) https://t.co/2ELWI6kM57
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 28, 2023
(भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : बच्ची से रेप के मुद्दे पर BJP की ‘महिला मोर्चा’ ने किया गृहमंत्री निवास का घेराव!