चुनावी श्रम का ‘राकेश चंद्राकर’ को मिला ‘श्रीफल’! BJP ने सौंपी पिछड़ा वर्ग की कमान

By : madhukar dubey, Last Updated : February 20, 2024 | 9:05 pm

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने राकेश चंद्राकर को विधिवत पदभार ग्रहण करवाया
  • रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर (BJP Newly appointed state president Rakesh Chandrakar)दिल्ली से रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े एवं फूलमालों के साथ भव्य स्वागत किया। दिल्ली से लौटे पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भारतीय जनता पार्टी पिछला मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर दुर्गा विधायक गजेंद्र यादव का जोरदार स्वागत (Warm welcome) किया गया।

    Rakesh Chandrakar

    स्वागत समारोह में जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के तत्कालीन अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधिवत नव नियुक्त पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंप कर उन्हें फूल वालों से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी। भरत वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई अब राकेश चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग की कमान सौंपा गया है और उन्हें लोकसभा चुनाव में बडी़ जिम्मेदारी निभाकर छत्तीसगढ़ के 11 लोक सभा सीट पर जीत हासिल कर केंद्र में पुन: सरकार बनाना है। इधर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कार्यालय में मिठाई बाटकर खुशी मनाई।

    बता दें कि पदभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने कहा कि संगठन को पूरे छत्तीसगढ़ में और अधिक मजबूत कर आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 11 की 11 सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी सहित एन डी ए को केंद्र में 400 से अधिक सीट जीत कर पुनः मोदी जी की सरकार बनाना है। हम सभी को कड़ी मेहनत के साथ आने वाले चुनाव में आपसी तालमेल बनाकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब पूरे प्रदेश में दौरे का कार्यक्रम कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा जिसकी शुरुआत इसी महीने के 25 फरवरी से होगी। सबसे पहले बस्तर संभाग से दौरे की शुरुआत होगी ।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा दिए गए कार्य सामाजिक सम्मेलन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा एक से 5 मार्च तक आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में मंडल स्तर के कार्यकर्ता को सम्मिलित होना है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के पिछड़ा वर्ग मोर्चा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू, प्रदेश मंत्री देवदत्त साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन उपारकर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी चूड़ामणि निर्मलकर, सह प्रभारी भगवान यादव, भूपेंद्र शंकर सेन, प्रदेश मीडिया प्रभारी छगन साहू, सह प्रभारी श्रवण यदु, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर सह प्रभारी तामेश्वर साहू सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें : PM मोदी पर कांग्रेस ने दागे सवाल : मुख्यमंत्री थे तब ‘MSP का समर्थन कर रहे थे’, प्रधानमंत्री रहते खिलाफ क्यों?