कांग्रेस के ‘बेरोजगारी भत्ते’ पर रमन ने ‘दागे’ सवाल
By : madhukar dubey, Last Updated : January 26, 2023 | 10:36 pm
जाहिर है कि इससे इस साल विधानसभा के चुनाव में इस मुद्दे पर जहां बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी। वहीं कांग्रेस इसे भुनाने की कोशिश में भी जुटेगी। आज भूपेश बघेल ने जगदलपुर की धरती से माता दंतेश्वरी की धरती से बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की। फर्क बस इतना है कि राहुल गांधी वह घोषणा मां बम्लेश्वरी की धरती से की थी।
मां बम्लेश्वरी की धरती पर @RahulGandhi ने 2018 के घोषणापत्र में पहले ही बेरोजगारी भत्ते की घोषणा कर दी थी।
आज दाऊ @bhupeshbaghel चुनावी साल में दोबारा यह घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं?
4 सालों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है। https://t.co/1dwU8wBVEi
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 26, 2023
जगदलपुर में भूपेश आज किया बेरोजगारी भत्ते की घोषणा
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। जगदलपुर से उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। इसके अलावा पंचायतों को हर साल 10 हजार रुपए भी मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक ग्राम पंचायत को १० हजार रूपये प्रदान करने, अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।