‘चंद्रखुरी’ के बहाने ‘रमन’ का भूपेश से सवाल!, सिर्फ ‘विज्ञापनों’ में विकास?

गर्मी के मौसम में अब पानी की समस्या प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण अंचलाें में गहराती नजर आ रही है ऐसे में इनकी तस्वीरें भी मीडिया में दिखाई देने लगी हैं।

  • Written By:
  • Updated On - April 29, 2023 / 03:10 PM IST

रायपुर। गर्मी के मौसम में अब पानी की समस्या प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण अंचलाें में गहराती नजर आ रही है ऐसे में इनकी तस्वीरें भी मीडिया में दिखाई देने लगी हैं। लिहाजा विपक्ष इस समस्या के लिए जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन नहीं होने पाने को कारण बता रहा है। बीजेपी ने कहा, जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के काम में भारी लापरवाही बरती गई है। लेकिन विज्ञापनों में भूपेश सरकार जल जीवन मिशन की सफलता के झंडे गाड़ रही है। लेकिन हकीकत में धरातल स्थल पर जीवन जीवन मिशन ही नहीं, अधिकांश केंद्र पोषित योजनाओं की दुगर्ति हो गई।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर चंद्रखुरी (Chandrakhuri) इलाके में पेय जल की समस्या के बहाने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। लिखा, कांग्रेस अपने विज्ञापनों में चंदखुरी के जिस विकास को दिखाकर राजनीति करती है वो पिछले साढ़े 4 वर्षों में विज्ञापनों से धरातल तक नहीं पहुंच पाया है। दाऊ @bhupeshbaghel जवाब दें कि चंदखुरी आज पानी के लिए क्यों तरस रहा है?। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में प्रदेश 31वें स्थान पर क्यों है?