रमन बोले, अब तो कांग्रेस की ‘तारीफ’ साय की मजबूरी!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 1, 2023 | 7:56 pm
डॉ रमन ने आगे कहा- 3 बार लोकसभा सांसद रहे, राज्यसभा भेजे गए। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया। उसके बाद भी ऐसा फैसला लिया है तो वरिष्ठ नेता हैं राजनीति में सब जानते समझते हैं। मैं अपनी ओर से शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। क्या कारण है इसकी जानकारी नहीं है। पार्टी छोड़ी है 50 साल की मेहनत बाद, आज भाजपा की ओर से यही कहूंगा कि मेरी शुभकामनाएं है। मेरी मुलाकात नहीं हुई थी, पार्टी की बैठकों में वो आते रहे वैसी कोई बात कभी नहीं रही।
कोई नाराजगी नहीं थी
नंदकुमार साय के पार्टी छोड़ने, उपेक्षा नाराजगी के दावे सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मामले में कहा- पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ नेता है। पार्टी में बड़ा योगदान रहा है उनका, दो दिन पहले ही सामान्य बात हुई थी इस्तीफा मिला उनका मुझे। मनाने की पूरी कोशिश हुई, कोई गलतफहमी हुई होगी। कोई नाराजगी वाली बात नहीं थी।