छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर सूरत की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर कहा, कोर्ट का फैसला राहुल गांधी को सबक सीखाने वाला है। क़ानून से बड़ा कोई नहीं। कोई अपने आप को क़ानून से बड़ा समझता है इसका मतलब है कि वह संविधान को नहीं मानता। प्रधानमंत्री (Prime Minister) का पद देश की गरिमा बढ़ाने वाला पद है और इस पद पर कोई टिप्पणी करेगा तो मानहानि का केस चलेगा ही। मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सूरत कोर्ट का फ़ैसला सबक सिखाने वाला है। ये फ़ैसला नज़ीर बनेगा कि राजनीतिक शुचिता कैसे होनी चाहिए।
जिनके सलीके में बदतमीजी हो, जहालत हो
उनके हिस्से में सजा लिखी हो या जमानत होप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के पद की गरिमा के खिलाफ @RahulGandhi पर न्यायालय के कड़े फैसले ने कांग्रेसी संस्कारों की पोल खोल दी है।#RahulGandhi जी, शायद इस निर्णय के बाद शिष्टाचार सीख पायें। pic.twitter.com/csERU6uLva
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 23, 2023