रमन सिंह निर्विरोध चुने गए ‘विधानसभा अध्यक्ष’! विधायकों ने ‘छत्तीसगढ़ी और संस्कृत’ में ली शपथ

By : hashtagu, Last Updated : December 19, 2023 | 2:27 pm

  • CM साय और नेता प्रतिपक्ष उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे, महंत बोले- आप जहां बैठे वो मेरा अतीत
  • रायपुर। रमन सिंह (Raman Singh) को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of the assembly) चुना गया। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था।

    डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुन्नुलाल मोहले, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने उनका समर्थन किया। विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

    इन्होंने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ ग्रहण

    सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।

    संस्कृत में शपथ ग्रहण

    केदार कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, लता उसेंडी, खुशवंत साहेब, कांग्रेस विधायक विद्यावती सिदार संस्कृत में शपथ ली।

    मन सिंह के अनुभव का लाभ मिलेगा

    विष्णुदेव साय ने कहा कि डॉ. रमन सिंह का गहरा राजनीतिक अनुभव है। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से विधायक रहे हैं। केंद्र में मंत्री रहे। मुझे भी उनके साथ विधायक और सांसद रहने का मौका मिला है। आज हम सबके लिए गौरव का क्षण है।

    हिसाब बराबर हो गया- भूपेश बघेल

    भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से कहा हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई हिसाब किताब बराबर हो गया। बहुत ही लंबी राजनीतिक यात्रा आपकी रही। लोकसभा सदस्य राज्यमंत्री और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में आपका कार्यकाल रहा। बहुत सारी परंपराएं सदन की रही और बहुत सारी नई परंपराएं स्थापित इस सदन ने किया जिसमें बड़ा योगदान रहा।

    आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत- महंत

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नए विस अध्यक्ष रमन सिंह के लिए कहा- हम सब आपके स्वभाव को जानते हैं। आप एक बेहतर इंसान हैं। छत्तीसगढ़ की आपने 15 साल तक सेवा की है। ये हम सबने देखा है। आपको छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच आपका प्रभाव प्रशंसनीय रहा है, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

    20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण

    विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, राज्यपाल अपना अभिभाषण देने वाले हैं, जबकि अन्य सरकारी कामकाज भी निपटाए जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अन्य सरकारी कामकाज पर चर्चा होगी। अधिकारियों के मुताबिक विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है।

    कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ विधायक चरण दास महंत को विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसने 90 में से 54 सीटें हासिल कीं, जिससे सबसे पुरानी पार्टी 35 सीट पर सिमट गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने 1 सीट पर जीत हासिल की।

    यह भी पढ़ें : लोक सभा में हंगामा जारी, पीएम मोदी के मॉर्फ फोटो लाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग

    यह भी पढ़ें : दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के लिए हवाई टिकटों पर विशेष छूट प्रदान कर रहा है पेटीएम