रमन सिंह ने ‘कांग्रेस’ पर साधा निशाना! OM माथुर ने ‘परिवर्तन यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी…LIVE

परिर्वतन यात्रा से पूर्व आयोजित जनसभा (Public meeting organized before Parivartan Yatra) में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief.......

  • Written By:
  • Updated On - September 12, 2023 / 05:01 PM IST

दंतेवाड़ा। परिर्वतन यात्रा से पूर्व आयोजित जनसभा (Public meeting organized before Parivartan Yatra) में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भ्रष्ट और निक्कमे कांग्रेस सरकार ने सिर्फ प्रदेश को लूटा है। यहां विकास के बजाए घोटाले को कांग्रेस ने अंजाम दिया है। कहा, आपके आर्शिवाद से तीन बार मुख्यमंत्री बना हूं। हमने बड़ा निर्णय लिया था, एक रुपया किलो चावल और नमक-चना की योजना हमने शुरू किया। 58 लाख लोगों के लिए चावल की योजना शुरू किया।

रमन सिंह ने ‘कांग्रेस’ पर साधा निशाना! OM माथुर ने ‘परिवर्तन यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका देने का काम बीजेपी ने ही किया था। लेकिन आज भूपेश बघेल सरकार ने इस योजना को ही बंद कर दिया। कहा, यहां बस्तर संभाग में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह सब बीजेपी के कार्यकाल के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा यहां जितने भी सरकारी भवन हो या 75 हजार बच्चों के लिए पोटा केबिन हमने बनाया। कहा, एक प्रश्न पूछंगा, हिंदुस्तान को अचंभित करने का काम किस पार्टी ने किया। हमने किया।

इसके अलावा अरुण साव ने जनसभा को संबोधित किया है। जनसभा के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

https://fb.watch/m-RdYwcgxK/?mibextid=ZbWKwL

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी कितनी भी उपलब्धियां गिनाएं, आसमान छू रही महंगाई : कांग्रेस