गरीबों के ‘राशन घोटाले’ पर ‘रमन’ लड़ेंगे ‘आर-पार’ की लड़ाई! जाएंगे कोर्ट, देखें VIDEO

पीडीएस प्रणाली में गरीबों के राशन में गड़बड़ी को लेकर रमन सिंह (Raman Singh) ने ऐलान किया है, वे अब इस पार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे कोर्ट भी जाएंगे।

  • Written By:
  • Updated On - March 20, 2023 / 10:08 PM IST

छत्तीसगढ़। पीडीएस प्रणाली में गरीबों के राशन में गड़बड़ी को लेकर रमन सिंह (Raman Singh) ने ऐलान किया है, वे अब इस पार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे कोर्ट भी जाएंगे। कहा, इतनी भारी मात्रा में चावल की आपूर्ति (supply of rice) में गड़बड़ी की गई, वह भी डायरेक्टर की जानकारी में। इससे साबित होता है कि इसमें पूरा सिस्टम शामिल रहा है। 68 हजार मीट्रिक टन चावल में गड़बड़ी हुई है। इतना ही नहीं अन्य सामानों में भी अनियमितता बरती गई है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, वे इस गड़बड़ी को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें। लिखा, जब राशन दुकानों में भ्रष्टाचार की जानकारी फूड इंस्पेक्टरों ने खाद्य विभाग को दी तब कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए अब फूड इंस्पेक्टरों ने भी शासन से किनारा कर लिया है। इस मामले मे भारत सरकार ने जानकारी मांगी है और गरीबों का राशन लूटने वालों के विरुद्ध हम न्यायालय में भी जाएंगे।

एक समय था, जब हमारे दौरे के पीडीएस प्रणाली को देशभर में नजीर माना गया था

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जिस PDS को देश में सबसे भ्रष्ट माना जाता था, वर्षों मेहनत करके हमारी सरकार ने उसे इतना सुदृढ़ व पारदर्शी बनाया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने छ:ग के PDS की सराहना की थी। लेकिन दाऊ @bhupeshbaghel के कुशासन में इस पारदर्शिता को समाप्त कर हजारों टन चावल मे घोटाला किया गया है।