रमन की आयोग से सिफारिश! छठ पूजा के दिन ‘मतदान’ टालने का आग्रह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव दिनांक 17 नवंबर को बदलने का आग्रह किया।

  • Written By:
  • Updated On - October 18, 2023 / 03:08 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने विधानसभा चुनाव दिनांक 17 नवंबर को बदलने का आग्रह किया। कहा छठ पर्व (Chhath festival) निकट होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का नहीं बन पाएंगे हिस्सा।

आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान दिनांक (17 नवंबर) बदलने का आग्रह किया उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मैं @ECISVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं।

यह भी पढ़ें : आज तेलंगाना में ‘बस विजयभेरी यात्रा’ की शुरुआत करेंगे राहुल, प्रियंका

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में प्रोफेसर के शराब पीकर आने का मामला आया सामने