रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रामजी भारती (BJP State General Secretary Ramji Bharti) ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में उप-मुख्यमंत्री के भाई और कांग्रेस से बेंगलुरु (ग्रामीण) से सांसद डीके सुरेश (MP DK Suresh) पर देश को तोड़कर अलग देश बनाने की विभाजनकारी मानसिकता के प्रदर्शन के लिए जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद द्वारा इस तरह की बात कहने का दुस्साहस दरअसल कांग्रेस के देश विभाजनकारी चरित्र पर मुहर है।उन्होंने कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कांग्रेस का नजरिया स्पष्ट करने और देश तोड़ने की बात करने वाले कांग्रेस सांसद को संसद की सदस्यता से इस्तीफा लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है कि कांग्रेस सांसद ने संसद में बजट पेश होने के बाद जारी बयान में यह धमकी देने का दुस्साहस किया है कि ‘हमें अपने राज्य से जीएसटी, सीमा शुल्क और प्रत्यक्ष करों में अपना हिस्सा मिलना चाहिए। हम दक्षिण भारत के साथ बहुत अन्याय देख रहे हैं। हम अपने हिस्से का पैसा उत्तर भारत में बंटते हुए देख रहे हैं। अगर आज हम इसकी निंदा नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में हमें दक्षिण भारत के लिए एक अलग देश बनाने का प्रस्ताव रखना पड़ेगा।’
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कांग्रेस सांसद के इस दुर्भाग्यपूर्ण बयान की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि तुरंत ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सवाल दागा कि क्या सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा अपने कांग्रेस सांसद के देश को तोड़ने वाले बयान की निंदा करने का साहस प्रदर्शित करेंगी? क्या कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अपने सांसद डीके सुरेश को इस अक्षम्य अपराध के लिए पार्टी से निष्कासित करने का साहस दिखाएंगे? यह विडंबना ही है कि अभी तक सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस आलाकमान का इस पर कोई बयान नहीं आया है।
कांग्रेस हमेशा से देश को जाति, धर्म और क्षेत्र को आपस में लड़ाकर सत्ता की राजनीति करती आई है। उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच जनता को उकसाकर अपनी राजनीति करने वाली कांग्रेस के तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के डीएनए को बिहार-यूपी यानी उत्तर भारत के डीएनए से बेहतर बताया था। कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन में शामिल द्रमुक के सांसद दयानिधि मारन ने उत्तरप्रदेश व बिहार के हिन्दीभाषी लोगों को तमिलनाडु में सड़क और टॉयलेट साफ करने वाला कहकर अपमानित किया था।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल इस तरह की विवादित टिप्पणियाँ करके आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजन की रेखा खींचकर देश की राजनीतिक सौजन्यता और परस्पर सौहार्द्र को खत्म करने का साजिशाना एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़े गवाह हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने केंद्र की सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार की तुलना में सभी राज्यों के शेयर में भारी वृद्धि की है। कर्नाटक में तो एचएएल और बोईंग की फैसिलिटी भी लगाई गई है। हमारे लिए राष्ट्र पहले है, पार्टी और सत्ता बाद में; लेकिन कांग्रेस के लिए सत्ता पहले है चाहे देश को भी क्यों न तोडना पड़े।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत ‘20,000 मेगावाट’ अतिरिक्त बिजली उत्पन्न करेगा राजस्थान