संसद में ले आईं कुत्ता, रेणुका चौधरी ने कहा असली कुत्ते तो संसद में ही बैठे हैं

चौधरी ने बताया कि वे सुबह संसद के रास्ते में जा रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि सड़क पर स्कूटर और कार की टक्कर हुई और एक छोटा कुत्ता सड़क किनारे भटक रहा था।

  • Written By:
  • Publish Date - December 1, 2025 / 03:02 PM IST

नई दिल्ली:  संसद में सोमवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhary) ने एक कुत्ते को, जिसे उन्होंने आवारा बताया, संसद परिसर में ले आईं। उन्होंने अन्य सांसदों की आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि “असली कुत्ते संसद में बैठे हैं और हर दिन काटते हैं।”

सांसद ने बचाया कुत्ता
चौधरी ने बताया कि वे सुबह संसद के रास्ते में जा रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि सड़क पर स्कूटर और कार की टक्कर हुई और एक छोटा कुत्ता सड़क किनारे भटक रहा था। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कुत्ते को अपनी कार में बैठाया और संसद तक ले आईं। कुत्ता केवल कार में ही रहा और बाद में लौट गया।

रेणुका चौधरी ने ANI से बातचीत में कहा, “कोई कानून है क्या? यह छोटा कुत्ता सड़क पर भटक रहा था, मैं उसे पहिया के नीचे आने से बचाने के लिए ले आईं। कार चली गई, कुत्ता भी चला गया, फिर इस पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है?”

संसद में तंज और विरोध प्रदर्शन
सांसद ने बिना किसी NDA सांसद का नाम लिए कहा कि असली कुत्ते संसद में ही बैठे हैं, जो रोज़ काटते हैं और सरकार चलाते हैं। उन्होंने कहा कि एक निर्दोष जानवर की देखभाल पर इतनी चर्चा बन गई जबकि जो लोग संसद में बैठे हैं, वे रोज़ हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

इसी दौरान शीतकालीन सत्र में लोकसभा में विपक्ष ने देशभर में विशेष गहन संशोधन (SIR) पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। सांसदों ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए, जिसके बाद स्पीकर संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।