रामनामी सम्प्रदाय ने CM ‘विष्णु देव साय’ को पहनाया मुकुट
By : hashtagu, Last Updated : January 22, 2024 | 4:46 pm

रायपुर। माता शबरी धैर्य और भक्ति का प्रतीक हैं। उनके इस पवित्र शिवरीनारायण धाम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) आज अयोध्या धाम में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान रामनाम को अपने अंग-अंग में हृदय में तथा चेतना में बसाने वाले रामनामी समुदाय (Ramnami Community) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपना परंपरागत मोर मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। उनके मोर मुकुट में राम नाम लिखा होता है। मुख्यमंत्री के साथ ही उन्होंने ओम माथुर को भी मोर मुकुट पहनाया।
यह भी पढ़ें : हम सबके राम” कॉफी टेबल बुक और “रामो विग्रहवान धर्मः” कैलेंडर का सीएम विष्णुदेव साय ने किया विमोचन