छत्तीसगढ़ में साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड

छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में भी धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है. धान खरीदी के अंतिम दिन आज शाम 6.45 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में

  • Written By:
  • Publish Date - February 1, 2025 / 08:00 PM IST

  • 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी, किसानों को 31 हजार करोड़ का भुगतान

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में भी धान की रिकॉर्ड खरीदी (record purchase of paddy)हुई है. धान खरीदी के अंतिम दिन आज शाम 6.45 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी(Purchase of more than 149 lakh metric tons of paddy) हो चुकी है. राज्य के 25 लाख 49 हजार पंजीकृत किसानों ने अब तक धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 31 हजार 89 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मीलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है. अभी तक 121 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी कर दिया गया है। जिसके विरूद्ध 100 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है।

यह भी पढ़ें:  लीजेंड 90 लीग के पहले मैच में रैना और धवन के बीच होगा मुकाबला