मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने

  • Written By:
  • Updated On - January 4, 2025 / 04:22 PM IST

रायपुर 4 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय(Chief Minister Vishnu Dev Sai) से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव  साय ने श्री प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन(Chief Minister Vishnu Dev Sai welcomed Shri Prakash Jha’s arrival in Chhattisgarh.)पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों के निर्माण और फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रकाश झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रकाश झा जी उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं।

यह भी पढ़ें:   पत्रकार मुकेश हत्याकांड: मुख्य आरोपी ठेकेदार का भाई हैदराबाद से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था