भूपेश के महामाया एयरपोर्ट निरीक्षण पर रेणुका का twitter वार

By : madhukar dubey, Last Updated : May 6, 2023 | 11:56 pm

रायपुर। सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State for Tribal Affairs Renuka Singh) ने भूपेश बघेल द्वारा आज अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट (Mahamaya Airport) के निरीक्षण पर ट्विटर पर वार छेड़ दिया है। भूपेश बघेल ने ट्विट पर लिखा, आज मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर पहुँचकर रनवे का निरीक्षण किया। यहां रिकॉर्ड समय में हैलीपैड बनाने का कार्य हुआ है, जो सराहनीय है। डीजीसीए की टीम से लाईसेंसिंग की प्रक्रिया में तेज़ी लाने, अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, बनारस एवं दिल्ली के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट प्रारंभ करने को लेकर चर्चा हुई। लाइसेंस मिल जाने से आवागमन में सुविधा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

जिस पर रेणुका ने सोशल मीडिया पर भूपेश के निरीक्षण पर सवाल खड़ा कर दिया। भूपेश के निरीक्षण के तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, केंद्र सरकार की उड़ान योजना में जिला प्रशासन ने डीजीसीए के लाइसेंस के बिना मां महामाया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन एवं ATC कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का कार्ड छपवाया। इसमें मेरे हस्तक्षेप के बाद मेरे APS अधिकारी नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia से मिले। दूसरे पोस्ट में लिखा, उन्होंने लोकार्पण कार्यक्रम पर रोक लगाई। तब लोकार्पण को मुख्यमंत्री भूपेश ने निरीक्षण का नाम दिया। मैं भूपेश जी से यह पूछना चाहती हूं कि कब तक आप अपनी इसी तरह फ़जीहत करवाते रहेंगे।काम किसी और का और श्रेय लेने की होड़ आपमें। वैसे भी आपके शासन में अब तक कुछ “नवा” काम तो हुआ नहीं है

फिर रेणुका ने तीसरे पोस्ट में लिखा, ऐसा लगता है की भूपेश जी को पोस्टर पर्सन बनने का शौक चढ़ा है। केंद्र शासन की योजनाओं का श्रेय लेने की कोशिश भूपेश जी पहले भी कर चुके हैं। पहले गडकरी जी द्वारा घोषित इकोनॉमिकल ग्रीन कॉरिडोर में और अब केंद्र की उड़ान योजना के अंतर्गत अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट के रनवे मेें।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)