FIR पर ऋचा जोगी बोलीं, झूठे केस पर कोर्ट जाऊंगी, देखें VIDEO कैसे गरजीं

By : madhukar dubey, Last Updated : November 17, 2022 | 4:31 pm

बोलीं, मैं अजीत जोगी की बहू, हथकंडों से घबराने वाली नहीं

छत्तीसगढ़। अपने ऊपर हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र को हुए एफआईआर को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तो कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस नेताओं को जोगेरिया हाे जाता है। कहा कि कभी डॉक्टर रमन सिंह जी को जोगेरिया हुआ था, आज वे अपने घर बैठे हैं। कहा कि इस झूूूूठे केस को कोर्ट में चुनौती दूंगी। ऋचा जोगी ने कहा कि जोगी जन अधिकार पदयात्रा के शुरू होने से बिल्कुल ठीक पहले मेरे विरुद्ध साजिश करना ये प्रमाणित करता है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर ‘जोगेरिया’ से ग्रसित हो गए हैं।

मामला कोर्ट में फिर भी अचानक केस करना के पीछे मकसद जोगी जन अधिकार पदयात्रा को रोकना है

उन्होंने कहा मेरी जाति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उसके बाद भी बिना किसी कोर्ट ऑर्डर के मेरे खिलाफ अचानक केस दर्ज करना मुझे ‘जोगी जन अधिकार पदयात्रा में भाग लेने से रोकने का प्रयास है। ऋचा जोगी ने कहा कि वे जोगी जन अधिकार पदयात्रा की अकलतरा विधानसभा की पर्यवेक्षक हैं। पदयात्रा की जोर-शोर से तैयारी हो रही है और हमारी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर ये स्नढ्ढक्र कराई गई है। उन्होंने कहा कि मैं इस गैरकानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी।