सवारी ‘बस-ट्रक’ की भिड़ंत, ’60 जख्मी’ और एक की मौत!, देखें VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : March 29, 2023 | 11:32 am

बलौदाबाजार। सवारी बस और ट्रक (ride bus and truck) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। 60 से अधिक लोग जख्मी हो गए। बस में सभी बराती सवार थे। इनकी संख्या 80 के पार बताई जा रही है। जिले के गिधौरी थाना (Gidhauri Police Station) क्षेत्र में आज सुबह यह हादसा हुआ। गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि बारातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी, तभी गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इधर मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Whatsapp Image 2023 03 29 At 8.56.10 Am

हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 और गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक सामने से आ रही थी, वहीं बाराती बस रायपुर से बिलाईगढ़ जा रही थी। मंगलवार को सभी बाराती पचरी गांव से कुर्रा रायपुर गए हुए थे और वहीं से लौटते हुए हादसे का शिकार हुए।

थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि मृतक का नाम बसंत साहू है, जो पंडरीपानी का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि कुल 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं। इनमें 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को एम्स बिलासपुर और बलौदाबाजार अस्पताल बिलाईगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों की बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कई लोगों के पैर टूट गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।