वनरक्षण भर्ती की दौड़ में धांधली : मेरिट में बोल्ट का ओलंपिक रिकार्ड टूटा! श्रीवास ने भूपेश पर दागे सवाल
By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2023 | 3:22 pm
ऐसे में गौरीशंकर श्रीवास ने एक बार पीएससी की चयन परिणाम के बाद वन रक्षण भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की हद हो गई है। प्रदेश में किसी भी परीक्षा में पादर्शिता नहीं बरती जा रही है। सिर्फ होने वाली भर्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को एकमुश्त पीएससी की परीक्षा में क्वालिफाई कर दिया गया है। जिस पर हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबूत मांग रहे थे कि हम कार्रवाई करेंगे। इसकी शिकायत और आंदोलन के बावजूद गरीब परिवारों के बच्चे और बेरोजगारों को उनका हक दे पाने में भूपेश बघेल नाकाम साबित हो चुके है। एक तरफ भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता बांट रहे हैं, और पर्दे के पीछे उनके करीबी नेता और अधिकारी सरकारी नौकरियों के नाम पर दलाली और भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिए हैं।
मैं पूछता हूं, भूपेश जी आपके अधिकारी मेरिट बनने में ओलंपिक दौड़ की तरह भ्रष्टाचार रुपी रिकार्ड क्यों तोड़ रहे हैं ?
श्रीवास ने भूपेश बघेल सरकार पर सवाल दागते हुए कहा, भूपेश जी आपकी सरकार तो भ्रष्टाचार के दौड़ में ओलंपिक के सारे रिकार्ड तोड़ रही है। अब तो कम से कम विभागों की भर्ती परीक्षा को छोड़ दिए। कम से कम बेरोजगारों को भत्ता न लेना पड़े। इसलिए कृपा करके आप कुछ मत दीजिए। अगर देना है तो भर्तियों में पारर्दिशता कर दीजिए। इतना भर कर देंगे तो छत्तीसगढ़ धरती के बेटों में इतना दम है कि वे सरकारी नौकरी हासिल कर लेंगे।
मैं पूछता हूं, क्या भूपेश जी आपके अधिकारियों की भूख इतनी हैं कि बेरोजगारों और गरीबों के निवालों और उनके हकों को छीनने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं। लीजिए कम से अब इसमें भी सबूत देना होगा। अपने भ्रष्ट अधिकारियों से आंकलन करवा लें।
कहा, अब हमलोग शांत नहीं बैठेंगे, इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगारों के बीच जाएंगे और आपकी सरकार की बहुरुपिया चरित्र को खोलेंगे। कहा, अगर थोड़ी भी शमर हया बची है तो कम से कम इसकी जांच कराके बेरोजगारों को उनका असली हक दीजिए। भत्ते को बांटकर अंदरखाने अपने करीबियों के साथ भ्रष्टाचार बंद करिए।
सनसनीख़ेज़ खुलासा- वनरक्षण भर्ती में उसेन बोल्ट का record हुआ ध्वस्त- दलाली के दुकान खोले अधिकारियों के अनुसार दो अभ्यर्थियों ने 200mtr में 14.7 और 19.6 second में दौड़ पूरा कर दुनिया को चौंका दिया -ओलंपिक क्वालिफ़ाई तो हो ही गया 🙈 @bhupeshbaghel @drramansingh @INCChhattisgarh pic.twitter.com/Z1HynfOpnl
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 31, 2023
छत्तीसगढ़ में पीएससी के बाद वन विभाग में की जा रही वनरक्षक भर्ती में कमीशनख़ोरी और सेट्टिंग के बीच ऊसेन बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 का विश्व रिकार्ड टूटना कई मायने में अद्भुत है — @INCChhattisgarh @editorsunil @ArunSao3 @OPChoudhary_Ind @NitinNabin @ajayjamwalbjp https://t.co/ENTco4BUmq pic.twitter.com/UvjfanhcIC
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 31, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें: अजय चंद्रकार बोले, ये जो, कांग्रेसी हैं वो राक्षस हैं! बेचारे आदिवासी मंत्री…VIDEO