‘बजी थाली’ फिर सिर पर सिलेंडर रखकर ‘निकले’ विधायक जी!,देखें VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : April 30, 2023 | 12:54 pm

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज 100वें बार जनता से अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात (mind matter) वो सुन नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसीलिए आज पूरे भारत देश में विभिन्न स्थानों पर हमारी कांग्रेस के साथीगण आमजनों के बीच रसोई गैस, खाने के तेल, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी और कोरोना में छीने गए कार्य जैसी समस्या को लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा अन्तर्गत गोकुल नगर हनुमान मंदिर से, कबीर चौंक में, आश्रम चौंक अग्रसेन चौंक से, आमा पारा से, दुर्गा चबुतरा डंगनिया, शुभम किराना स्टोर्स गुढ़ियारी, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौंक, एकता नगर चौंक, दुर्गा चौंक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौंक, हीरापुर बाजार चौंक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौंक सरोना में भी रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 100वें एपिसोड पर कांग्रेसियों ने किया महंगाई की बात आमजन के साथ अभियान

विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जनमानस की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए अपने सिर पर गैस सिलेण्डर रखकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रैली मार्च एवं धरना प्रदर्शन किये। वहीं हजारों की संख्या में आमजनों एवं कांग्रेसजनों ने भी खाद्य तेल व पेट्रोल-डीजल की बॉटल, महंगी राशन सामग्री की माला पहनकर एवं थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अपनी समस्याओं को उजागर किया।

एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में 20 वार्डों में हजारों आमजन एवं कांग्रेसजनों ने किया रैली एवं धरना प्रदर्शन

विकास उपाध्याय ने कहा इस रैली और धरना का प्रभाव निश्चित ही भारत देश में बीजेपी की अंधकारमय नीति एवं योजना को मिटाकर एक नया सवेरा लाएगी। आज पूरे भारत देश के कोने-कोने में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजनों को जागरूक करने एक छोटी सी मुहिम कांग्रेस के साथियों एवं स्वयं आम नागरिकों ने किया, जिसमें पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी हजारों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)