छत्तीसगढ़। (reservation bill) विधानसभा में आरक्षण बिल पारित हो चुका है लेकिन राजभवन में अटका है। इसको लेकर कांग्रेस राज्यपाल और बीजेपी को घेरने में जुटी है। लेकिन फिर भी राजभवन इस मसले पर टस से मस नहीं हो रहा है। हाल के दिनों में राज्यपाल ने कहा था मार्च तक इंतजार करना होगा। जिसे लेकर सियासत गर्म है। अब कांग्रेस के साथ सर्व आदिवासी समाज के बाद भीम आर्मी ने भी आरक्षण के मुद्दे पर आंदाेलन करने की तैयारी में जुटी है। इसके प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने चेतावनी दी है कि अगर 2 मार्च तक आरक्षण लागू नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन छेड़ा जाएगा।
वे रायपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खास बात है कि ये जनसभा भी अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण १३ से बढ़ाकर १६ प्रतिशत किए जाने की मांग को लेकर आयोजित की गई थी।
कहा कि हम कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में १ महीने का वक्त दे रहे हैं। अगर नई व्यवस्था लागू न हुई तो ३ दिसंबर को मैं फिर रायपुर आउंगा और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ समाज के लोग आंदोलन करेंगे। उन्होंने मंच से लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का संकल्प दिलाया।
सभा के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मसले पर सीएम हाउस का घेराव करने भी प्रदर्शनकारी आगे बढ़े। पुलिस ने बूढ़ातालाब के पास सभी को रोक दिया। बाद में जिला प्रशासन के अफसरों ने उनका ज्ञापन लिया। कार्यक्रम में आए लोगों से चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि देश के ९० प्रतिशत लोगों पर १० प्रतिशत लोग राज कर रहे हैं। उन्हें पिछड़ों और शोषित वर्ग से कोई लेना देना नहीं है।