विधानसभा में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर हंगामा
By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2025 | 2:33 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)में गुरुवार को भाजपा विधायक भावना बोहरा ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना(PM Garib Kalyan Anna Yojana) में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की थी, लेकिन कई जरूरतमंदों को यह अनाज नहीं मिला। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की।
इसके जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि योजना का लाभ 97% लोगों को मिल चुका है और अब तक कोई बड़ी शिकायत सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास शिकायत से जुड़ी जानकारी है तो उसे प्रस्तुत किया जाए।
वहीं, भाजपा नेता राजेश मूणत ने सवाल उठाया कि कोरोना काल के दौरान 5 किलो अनाज देने की योजना थी, लेकिन कई लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि कितने लोग इससे वंचित रह गए थे।
मंत्री दयाल दास बघेल ने स्पष्ट किया कि यह प्रश्न 2023 से 2025 के बीच की अवधि से जुड़ा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यदि चर्चा 2019 तक चली जाएगी, तो तत्काल सटीक जानकारी देना संभव नहीं होगा। मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान में इस योजना के लिए कोई अतिरिक्त आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है।
भाजपा विधायकों ने मामले की गहन जांच की मांग की, जबकि सरकार ने योजना की पारदर्शिता और सफल क्रियान्वयन का दावा किया।
यह भी पढ़ें: एमआईसी की पहली बैठक में मीनल चौबे रायपुर नगर निगम के बजट पर करेंगी चर्चा