घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन को दिए निर्देश
रायपुर। महासमुंद जिले के सरायपाली में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना(road accident between bus and truck) में एक बच्ची की मौत और 43 लोगों के घायल(One girl died and 43 people were injured) होने की खबर पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह घटना अत्यंत दुखद है। घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने कहा, ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
मिली जानकारी के अनुसार, बस दुर्ग से पुरी जा रही थी। रास्ते में सुबह करीबन चार बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक से बस जा भिड़ी. दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
यह भी पढ़े: सीजी-निकाय का चुनावी दंगल : जीत के तानबाने को बुनने में जुटी भाजपा ? साथ ही कांग्रेस और भूपेश पर प्रहार