भूपेश को ‘सरोज पांडेय’ की चिट्टी! लिखीं, भैया, ‘अविवाहित होने पर मेरा उपहास’ उड़ाया है ! क्या यही भाव ‘कुमारी सैलजा’….
By : hashtagu, Last Updated : August 30, 2023 | 5:33 pm
भैया, जहां तक मैं आपको जानती हूं, आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवन यात्रा से भली भांति परिचित होंगे। अाप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट एवं बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढि़या भाईयों और बहनों के हितों की आवाज रही है, एवं उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही हैं।
वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातारवरण में तो महिला के लिए राहें और कठिन हो जाती है। जब वो मेरी तरह अविवाहित रहकर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती हैं।
- भैया, आप तो प्रदेश के मुखिया हो। जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया, उस से मन बहुत आहत है और ह्दय पीड़ा से भरा हुआ है।
- भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी के लिए आपके मन में यही उपहास का भाव है, क्योंकि दोनों भी अविवाहित हैं या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है।
भैया, आप फिर से मीडिया बुलाकर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेज पत्र में पिरोकर आपको आप ही के द्वारा की गई शराबबंदी की घोषणा पूरी करने की याद दिलाई थी, तब भी आप बहुत आहत हो गए थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने को लांछन लगा दिया था।
- आज मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी जी, श्रीमती प्रियंका जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से यह भी जानना चाहती हूं। कि क्या वो आपके इस कृत्य से सहमत हैं, और जैसा की हमेशा आरोप लगता है, क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के सम्मान के प्रति असंवेदनशील है, क्या ऐसा उपहास संपूर्ण नारी शक्ति का, भारत की सभी अविवाहित बहनों अपमान नहीं है, क्या मेंरे बड़े भाई श्री भूपेश बघेल जी उनके इस बर्ताव पर मुझसे माफी मांगेंगे।
राखी के इस पवित्र दिन पर मेरा बस उनसे इतना सवाल है।
महिला विरोधी मानसिकता होते-होते कांग्रेसियों में मानसिक विकृति भी आ सकती है, ये भूपेश बघेल के अट्टहास से पता चलता है।
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मातृशक्ति का अपमान भूपेश बघेल का कांग्रेसी संस्कार प्रदर्शित करता है। सुश्री सरोज पांडेय जी पर भूपेश बघेल द्वारा जिस परिप्रेक्ष्य… pic.twitter.com/TnkVee4HnD
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 29, 2023