ACCF से PCCF बने वरिष्ठ IFS ‘तपेश कुमार झा’, साथ में ‘ओझा-राय’ की पदोन्नति
By : hashtagu, Last Updated : April 20, 2023 | 8:26 am
जानकारी के मुताबिक उक्त पदों पर संख्या और पदोन्नति के लिए काफी दिनों तक विभागीय प्रयास हुआ। बताते हैं कि पदनाम और पदसंख्या को लेकर भी जानकारी जुटाने में डीपीसी में मशक्कत की गई। काफी विचार-विमर्श के बाद डीपीसी में निर्णय लिया जा सका। तब जाकर तीन आईएफएस को अधिकारियों क्रमशः वर्ष 1989 बैच के आईएफएस तपेश कुमार झा, 1989 बैच के ही संजय कुमार ओझा और वर्ष 1990 बैच के आईएफएस अनिल कुमार राय को वेतनमान और पदोन्नति के लिए सहमति बनी।
तपेश कुमार झा सबसे वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी
आईएफएस तपेश कुमार झा 1989 बैच के सबसे वरिष्ठतम अधिकारी है। डोगरगढ़ के ग्रामीण अंचल में पले-बढ़े और यही उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की। सन 1987 में इंडियन आर्मी फेस कीपिंग की प्रतियोगिता 20 साल की उम्र में पास की। इसके बाद भी वे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे। आखिरकार सन 1989 में आईएफएस की परीक्षा में सफल हुए। अब इनको शासन ने पदोन्नति देकर ACCF से PCCF बना दिया है। इससे डोगरगढ़ के लोगों हर्ष व्याप्त है। वर्तमान में तपेश कुमार APCCF के रूप में वन विकास निगम एवं योजना के पद पर अभी तक सेवा दे रहे थे। इन्होंने अपनी काबलियत से वन विभाग की तमाम योजनाओं को मूर्तरुप देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।