छत्तीसगढ़ के अभूझमाड़ मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़
By : dineshakula, Last Updated : December 12, 2024 | 4:13 pm

रायपुर: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के अभूझमाड़ जंगलों में गुरुवार तड़के हुई मुठभेड़ में सात कथित नक्सली (naxalites) मारे गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बात की पुष्टि करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुठभेड़ सात घंटे से अधिक समय तक चली।
नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, कर रही डबल इंजन सरकार#जनादेश_परब#एक_वर्ष_विश्वास_का pic.twitter.com/krMQUIQUCA
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 12, 2024