शंकराचार्य ने कहा, धर्मांतरण के लिए ‘नेता-अफसर’ जिम्मेदार
By : madhukar dubey, Last Updated : February 12, 2023 | 9:04 pm
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उन्होंने गौ हत्या का समर्थन किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अवैध बूचड़खाने बंद हो। और वैध बूचड़खाने बने रहें। उन्होंने यह नहीं कहा कि वैध और अवैध दोनों बंद हो। ऐसे में गौ हत्या का समर्थन तो उन्होंने कर ही दिया। शंकराचार्य ने कहा कि देश के लिए वही नेता अच्छे हैं जो हिंदुत्व का समर्थन करते हो, धर्मांतरण का पूरी तरह से विरोध करते हो, गौ हत्या का बिल्कुल भी समर्थन न करें।
कहा, धर्मांतरण के लिए नेता अफसर दोषी
धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर शंकराचार्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर कमिश्नर जैसे लोगों की जानकारी में ही धर्मांतरण होता है। इसके लिए उन्हें जिम्मेदार माना जाना चाहिए। अगर भारत में हिंदुओं को धर्म से विमुख किया जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
घर-घर में हो रामचरितमानस का पाठ
रामचरितमानस के श्लोक को लेकर राजनेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयानों का शंकराचार्य ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि जो नेता रामचरित मानस पर बोल रहे हैं वह रामचरितमानस को नहीं जानते। स्कूलों में रामचरितमानस को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के मसले पर शंकराचार्य ने कहा कि एक सरकार यदि ऐसा कर भी दे तो दूसरी सरकार नीतियों को बदल देती है, इससे अच्छा यह होगा कि घर-घर रामचरितमानस जैसे धार्मिक आध्यात्मिक ज्ञान का पठन होना चाहिए यह जिम्मेदारी हर मां-बाप की है।