शंकराचार्य बोले, पार्टियां नक्सलवाद की दोषी, जिस पर BJP-कांग्रेस में भिड़ंत, देखें VIDEO

(Shankaracharya Swami Nischalananda Saraswati)  शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के लिए पार्टियों को जिम्मेदार बता दिया।

  • Written By:
  • Updated On - February 8, 2023 / 07:58 PM IST

छत्तीसगढ़। (Shankaracharya Swami Nischalananda Saraswati)  शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के लिए पार्टियों को जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा राजनीतिक दल ही नक्सलवाद के लिए जिम्मेदार है। अगर पक्ष-विपक्ष अगर नक्सलवाद से हाथ खींच ले तो कितने नक्सली रह जाएंगे। जितने भी रह जाएंगे, मैं दावा करता हूं, कि मैं सब नक्सलवाद को खत्म कर दूंगा।

उन्होंने यहां तक कह दिया, ये सब इनके पाले हुए हैं। बता दें, इस समय जगदलपुर में धर्मसभा का आयोजन है। शंकराचार्य के इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई। जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला तो कांग्रेस ने बीजपी पर। हां, इतना जरूर है कि कांग्रेस ने कहा कि अगर दोबारा सरकार आई तो छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाएंगे।

मंत्री आबकारी कवासी लखमा के बयान की आलोचना की

‘आदिवासी हिंदू नहीं हैं’, आबकारी मंत्री कवासी लखमा के इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने जवाब दिया है। उहोंने कहा कि, हर वर्ग के पूर्वज सनातनी हैं, हिंदू हैं। हिंदुओं की संख्या देश से घटाकर क्या देश को नया पाकिस्तान बनाना चाह रहे हैं? आदिवासी हिंदू नहीं तो फिर कौन हैं? आदिवासियों ने कहा है हम हिंदू हैं। उनके यहां भी दाह संस्कार होता है।

दरअसल, शंकराचार्य ने जगदलपुर में धर्मसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से यह बात कही है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने धर्मांतरण को लेकर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं ईसाइयों से कहता हूं आप ईसा मसीह को मानते हैं तो उनके बारे में कितना जानते हैं? उन्होंने कहा कि, रोम में ईसा मसीह की प्रतिमा वैष्णव तिलक में है। वह वैष्णव हो गए।

जो लोग ईसा मसीह के नाम पर ईसाई बन रहे हैं उन्हें उनका इतिहास नहीं मालूम। ईसा मसीह कई सालों तक कहां रहे यह किसी को नहीं पता। भारत में ईसा मसीह 3 साल तक थे। रोम में ईसा मसीह की प्रतिमा को ढक दिया गया है। जिसे अब तक खोला नहीं गया है।

बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए बीजेपी ने रमन सिंह के कार्यकाल में बहुत काम किया है। नक्सलवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, सरकार दोबारा आई तो मुक्त कर देंगे नक्सलवाद

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि सरकार अगर दोबारा आई तो नक्सलवाद खत्म कर देंगे। बीजेपी के समय नक्सलवाद अधिक पनपा है।