छत्तीसगढ़। (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati) एक बार फिर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। इसके पूर्व उन्होंने ने जोशी मठ की दरकती दीवारों को भरने की चुनौती दी थी। आज फिर अपने रायपुर प्रवास के दौरान मीडिया के सामने शंकराचार्य ने उन्हें चुनौती दी।
कहा कि अगर उनके चमत्कार में कोई दम हो तो वे बताएं उन्होंने कितने कैंसर के मरीजों और कितने लोगों के मुकदमे जीतवा दिए। सवाल करते हुए कहा कि क्या उनके पास कोई डाटा है तो दिखाएं।
शंकराचार्य ने उन पर सवाल करते हुए कहा कि उनके दरबार में चमत्कार जैसा कुछ भी नहीं होता है। हमने तो कोई चमत्कार नहीं देखा, हम तो पहले भी देखना चाह रहे है। जैसा कि हमने पूर्व में भी जोशी मठ आने का निमंत्रण दिया था, अगर चमत्कार करते हैं तो वे आकर वहां की दरार पड़ी दीवारों को ठीक कर दें। तो हम मान जाएंगे।
यह भी कहा आप मजमा लगाते हो, भीड़ इकट्ठी करते हो, जो सामने होता है, उनकी बुद्धि को चमत्कृत कर देते हो। वो सोच नहीं पाता कि क्या हो गया है लेकिन आखिरकार इससे लाभ क्या होता है। कितने मुकदमा जीत जाते हैं। कितने अपनी बीमारी से मुक्त हो जाते हैं। कितनों की समस्या दूर हो जाती है।
उसका डाटा तो यह नहीं दिखा पाते हैं। इनके बाद इनके पास अगर कोई प्रमाणिक डाटा हो तो यह दिखाएं ताकि हम नए लोगों को लेकर परीक्षण कर पाएं। बहरहाल, अभी तक बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन ये तय है कि बागेश्वरधाम सरकार शंकराचार्य के इस कथन का जवाब देंगे। जैसा कि उन्होंने पूर्व में कहा था, जिसको भी चमत्कार देखना है, वो मेरे दरबार में आए। हमें किसी ने निमंत्रण नहीं भेजा है।