पूर्व प्रमुख सचिव ‘अमन सिंह’ को सुप्रीम court में झटका!, याचिका खारिज

पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह (Former Chief Secretary Aman Singh) को सुप्रीम कोर्ट में जांच CBI  को सौंपने की याचिका खारिज हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - April 28, 2023 / 07:40 PM IST

रायपुर। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह (Former Chief Secretary Aman Singh) को सुप्रीम कोर्ट में जांच CBI  को सौंपने की याचिका खारिज हो गई है। मनी लांड्रिंग के मामले में उनकी और पत्नी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, उनका केस ईओडल्यू-एसीबी से ट्रांसफर कर सीबीआई को सौंप दिया जाए।

आज इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचुड़ की पीठ में सुनवाई हुई। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह, और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह ने आय से अधिक संपत्ति केस की ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही याचिकाकर्ता ने निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया।

ईओडब्ल्यू-एसीबी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जो तर्क याचिकाकर्ता की तरफ से दिए जा रहे हैं। उस पर सुप्रीम कोर्ट में पहले भी बहस हो चुकी है। सिब्बल ने याचिकाकर्ता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कहा कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद चीफ जस्टिस की पीठ ने प्रकरण पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। साथ ही उन्होंने याचिका को भी खारिज कर दिया। बता दें कि याचिकाकर्ता अमन सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी, और पी सुंदरम ने पैरवी की।