सिद्धार्थनाथ सिंह बोले, राहुल गांधी ‘मुंगेरीलाल’ के हसीन सपने देखना बंद करें!

By : hashtagu, Last Updated : September 25, 2023 | 8:40 pm

  • भाजपा के छत्तीसगढ़ के केंद्रीय मीडिया प्रभारी और विधायक सिंह ने कहा : राहुल गांधी धरती पर उतरें, जनता से मिलें; जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता नहीं सौंपने वाली है
  • रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के केंद्रीय मीडिया प्रभारी और प्रयागराज (उप्र) के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह (MLA Siddharthnath Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ऊहापोह से ग्रस्त बताते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर राहुल गांधी को मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने आने लगे हैं। सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हकीकत को स्वीकार कर यह मान लें कि कांग्रेस शासित राज्यों में जबर्दस्त परिवर्तन लहर बह रही है।

    भाजपा के छत्तीसगढ़ के केंद्रीय मीडिया प्रभारी और प्रयागराज से विधायक सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की देह-भाषा (बॉडी लैंग्वेज) और शब्दों का चयन बताते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व तक राजनीतिक दिशाहीनता और संशय का शिकार है! राहुल गांधी कह रहे हैं कि ‘प्रॉबबली (संभवत:)’, ‘मे बी (हो सकता है)’, ‘सरटनली (निश्चित रूप से)’, तो उनको खुद में ही विश्वास नहीं है कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है, इसलिए इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    सिंह ने कहा कि राहुल गांधी धरती पर उतरें, जनता से मिलें। जनता का जो हक कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने मारा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो लूट की है और कांग्रेस का जो मध्यप्रदेश में कमलनाथ का कार्यकाल रहा है, उसे देखते हुए जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता नहीं सौंपने वाली है, यही हकीकत है। इसलिए कांग्रेस की जीत को लेकर दुविधाग्रस्त राहुल गांधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें।

    यह भी पढ़ें :  राहुल और भूपेश ‘बिलासपुर’ से ट्रेन की स्लीपर कोच में बैठे! पैंसेजर्स अपने बीच ‘पाकर’ खुशी से झमे!

    यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में फैक्ट्री में आग लगने के बाद पैगाट्रॉन ने आईफोन असेंबली को किया निलंबित