तस्कर की अजीबोगरीब जुगाड़ : घर में टमाटर की बाड़ी की आड़ में गांजा की खेती

By : hashtagu, Last Updated : January 5, 2025 | 6:36 pm

  •  सूचना पर पुलिस की छापेमारी, पकड़ में आ गई तस्करी की जुगाड़
  • आरोपी को जशपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • जशपुर। कहते हैं कि अवैध काम करने वाले जुगाड़ तो खोज लेते हैं लेकिन हर बुरे काम का बुरा ही नतीजा है। अपराधी लाख कोशिश कर पर पुलिस और कानून की पकड़ से नहीं बच सकता है। ऐसे ही एक मामला जशपुर जिले में समाने आया है, जहां एक तस्कर अपने घर में टमाटर की बाड़ी (A smuggler’s tomato garden in his house)की आड़ में गांजा की खेती करता था, जिसे वह गांजा के पक जाने पर बिक्री(sale of ganja after ripening) करता था। इसके गोरखधंधे की सूचना मिलने पर पुलिस की जांच में उक्त सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी निवासी महेशपुर सलिहापारा थाना बागबहार अजित कुमार यादव को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से 7 नग गांजा पौधा 12.380 किलोग्राम कीमती 60 हजार रुपए जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबहार में अपराध 02/2025 धारा 20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

    ऐसे करता था गांजा की खेती

    जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 7 नग गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती रुपए 60,000 मिलने पर पुलिस ने जप्त किया।

    पुलिस ने बाड़े से नष्ट किए गांजा के पौधे

    पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर उसे दिनांक 04.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

    कार्रवाई में ये पुलिस अफसर रहे शामिल

    उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में एसडीओपी पत्थलगांव, निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 628 घनष्याम प्रजापति, आर. 28 आकाष कुजूर, म.आर. 212 सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा।

    यह भी पढ़ें:बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा : नारंग को रायपुर ग्रामीण और शहर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, देखिए पूरे जिलों की सूची