श्रीवास बोले, केंद्र से भेजे ‘चावल’ में भ्रष्टाचार!, राशन के ‘बदले’ बांट रहे 20 रुपए!
By : madhukar dubey, Last Updated : April 8, 2023 | 10:56 am
गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, रमन सिंह ने चावल में भारी पैमाने में घपले को उजागर किया था। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में जानकारी दी थी, कुछ जगहों में गड़बड़ी सामने आई है। उसकी जांच की जा रही है। श्रीवास ने कहा, सरकार ने 600 करोड़ रुपये के चावल में हेराफेरी कर पैसे का बंदरबांट किया है। इस प्रकरण में कांग्रेस को जवाब देना होगा। वह भी जनता के बीच, कहां गया 600 करोड़ का चावल।
आरोप लगाया कि भूपेश सरकार भ्रष्टाचार पर सिर्फ अपने लोगों का बचाव कर रही है। इसके अलावा गौरीशंकर श्रीवास ने आज अपने ट्विटर पर कुछ अखबारों के पन्नों को पोस्ट कर कांग्रेस सरकार को घेरा है। लिखा, केंद्र सरकार @narendramodiद्वारा भेजे गये ग़रीबों के अरबों के चावल को चोरी किया गया नतीजा रंगे हाथ पकड़ाने पर अफ़रातफ़री मची- इस मामले को @drramansingh जी ने उठाकर चोर एंड कंपनी को बेपरदा किया है। बीजेपी चुनाव में इसे मुद्दे बनाएगी और कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।
केंद्र सरकार @narendramodi द्वारा भेजे गये ग़रीबों के अरबों के चावल को चोरी किया गया नतीजा रंगे हाथ पकड़ाने पर अफ़रातफ़री मची- इस मामले को @drramansingh जी ने उठाकर चोर एंड कंपनी को बेपरदा किया है. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/wvPmxdUKoF
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) April 8, 2023