रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) शासन मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। जीएडी ने ईडी (ED) के प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से निलंबित करने का आदेश 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया था।
बता दें कि कोई भी सरकारी कर्मचारी जो 48 घंटे जेल में बिताता है, उसे निलंबित माना जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निलंबन के औपचारिक आदेश की भी जरूरत नहीं है। हालांकि सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) के मामले में सरकार ने आदेश जारी किया है . निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि सौम्या चौरसिया फिलहाल जेल में हैं.
वर्तन निदेशालय (ED) ने डिप्टी सेक्रेटरी को अवैध कोयला खनन और रंगदारी से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था. स्पेशल कोर्ट ने 2 दिसंबर को सीनियर अधिकारी सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) को गिरफ्तारी के जेल में भेज दिया.