ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक

भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में

  • Written By:
  • Updated On - May 20, 2024 / 08:30 PM IST

रायपुर। भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी (President Dr. Syed Ibrahim Raisi) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित (State mourning declared)  किया गया है।

  • राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कबीरधाम सड़क दुर्घटना : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और CM विष्णुदेव साय सहित किरणदेव-अरुण साव ने जताया शोक

यह भी पढ़ें :गांधी परिवार का ‘चरण वंदन’ करने वालों का कांग्रेस ‘द्वारा’ किया जा रहा सर्वे!-केदार कश्यप