मंत्री गुरु ‘रुद्रकुमार’ के काफिले पर पत्थरबाजी!

कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री गुरू रुद्र कुमार के वाहन के काफिले पर देर रात पत्थरबाजी हुई। नवागढ़ ब्लॉक में मुंगेली के करीब झाल गांव............

  • Written By:
  • Updated On - November 9, 2023 / 02:17 PM IST

मुंगेली/नवागढ़। कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री गुरू रुद्र कुमार (Minister Guru Rudra Kumar) के वाहन के काफिले पर देर रात पत्थरबाजी हुई। नवागढ़ ब्लॉक में मुंगेली के करीब झाल गांव में देर रात उनके काफिले पर पथराव (Stone pelting on convoy) किया गया है। इस घटना में गुरु रुद्र कुमार और उनकी टीम सुरक्षित है। जबकि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बता दें ​कि गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशित बनाए जाने पर स्थानीय स्तर पर विरोध पार्टी में किया जा रहा है। पथराव करने वाले कौन थे इसका पता नहीं लग पाया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

जानकारी अनुसार गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ के ग्राम झाल में जनसंपर्क कर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से एक में उनकी माताजी भी सवार थीं। अंधेरे में अचानक हुए इस पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए।

घायल सुरक्षाकर्मियों का नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। गुरु रुद्र कुमार ने अपने समर्थकों व अनुयायियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को अपील की है। हालांकि उनके समर्थक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर देर रात तक नवागढ़ थाने डटे हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री ‘जयराम ठाकुर’ बोले, ‘छत्तीसगढ़वासी’ कांग्रेस के झूठ से बचें!