कलेक्टर ने महिला SI सुनीता भारद्वाज को सलामी दी, पथराव के बीच भी नहीं डिगा हौसला

इस मौके पर कलेक्टर विलास भोसकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने SI सुनीता भारद्वाज की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

  • Written By:
  • Updated On - December 11, 2025 / 07:40 PM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर 9Ambikapur) के अमेरा कोल परियोजना भूमि अधिग्रहण मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस लगातार सक्रिय रहे। इसी दौरान ग्रामीणों के पथराव के बीच अदम्य साहस, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने वाली महिला थाना प्रभारी SI सुनीता भारद्वाज को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कलेक्टर विलास भोसकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने SI सुनीता भारद्वाज की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कलेक्टर ने मंच पर खड़े होकर उन्हें सलामी दी और कहा कि उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। कलेक्टर ने कहा कि भले ही निर्देश उच्च स्तर से जारी होते हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी मैदान में तैनात अधिकारियों की होती है, जो हालात को संभालते हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थिति में जिस धैर्य और कुशलता से SI सुनीता ने हालात को नियंत्रित किया, वह सराहनीय है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने भी कहा कि पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है और ट्रेनिंग के दौरान हर जवान को धैर्य व निष्ठा के साथ अपने दायित्व निभाने की शपथ दिलाई जाती है।

सम्मान पाकर भूल गई चोटें
सम्मानित होने के बाद SI सुनीता भारद्वाज ने कहा कि जब किसी के कार्य को वरिष्ठ अधिकारी इस तरह से सराहते हैं, तो सभी मुश्किलें क्षणभर में छोटी लगने लगती हैं। उन्होंने कहा कि पथराव के दौरान उन्हें चोटें आई थीं, लेकिन सम्मान मिलने के बाद अब वह घटना उन्हें मानो याद ही नहीं रही।