गरियाबंद में पुलिस पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़
By : hashtagu, Last Updated : November 22, 2022 | 8:23 am
ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी सहित दस वाहनों में तोड़फोड़ भी की. पत्थर लगने से मैनपुर थाना प्रभारी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ग्राम कांडेकेला के ग्रामीणों के साथ सात गांव के सैकड़ों लोग धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर धुरूवागूड़ी के पास सोमवार सुबह प्रदर्शन कर रहे थे.
ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130C पर जाम लगा दिया था, जो करीब 5 घंटे तक चला. यातायात बाधित होने के कारण नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
मौके पर राजस्व अमले के साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी लगातार स्थिति को संभालने की कोशिश करते रहे. मगर, नाकाम रहे.
फिर चक्काजाम को खुलवाने के लिए और पुलिस फोर्स बुलाया गया. पुलिसकर्मियों ने विरोध करने वालों से जाम खोलने को कहा. मगर, ग्रामीणों ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस बात पर पुलिसकर्मियों ने उन लोगों पर सख्ती दिखानी शुरू की. इस पर ग्रामीण भड़क गए. उन लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.