अजब-गजब ठगों का कारनामा, खोल दी एसबीआई की फर्जी शाखा

By : madhukar dubey, Last Updated : September 28, 2024 | 7:11 pm

 –पुलिस की छापेमारी में फरार हुआ कथित बैंक मैनेजर
सक्ती। सक्ती में फर्जी बैंक शाखा(fake bank branch) मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है। ऑनलाइन ठगी, ओटीपी और पिन नंबर के नाम से अब तक लोगों के साथ ठगी का मामला(fraud case) सामने आता था पर सक्ती जिले में अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

यह मामला सक्ती जिले के मालखरौदा थाना के ग्राम छापोरा का है, जहां स्टेट बैंक का फर्जी शाखा खुला है। इसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है। स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना मालखरौदा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची और जांच की, जिसमें यह शाखा फर्जी निकली।

मौके पर फरार था कथित बैंक मैनेजर

एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी कि स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेटअप लगाया गया है। जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था। शाखा में 6 कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि पत्र एवं इंटरव्यू के माध्यम से उनको एप्वॉइंट किया गया था। इस शाखा में एम्पलाई को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग करने की बात कही गई थी। इस मामले में सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया, स्टेट बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।