ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: डिप्टी सीएम विजय शर्मा की दो टूक चेतावनी

By : dineshakula, Last Updated : August 25, 2025 | 12:13 pm

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (VIjay Sharma) ने साफ कहा है कि ऑनलाइन सट्टा और पैसे वाले गेमिंग ऐप्स पर अब सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे ऐप्स को चला रहे हैं या प्रचार कर रहे हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

यह बात उन्होंने मड़ियापुर गांव में आयोजित पोला और किसान महोत्सव के दौरान मीडिया से कही। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सट्टा समाज के लिए बहुत हानिकारक है और सरकार इसे रोकने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

सट्टा ऐप चलाने वालों पर वारंट

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल नाम के दो लोगों पर, जो सट्टा ऐप चला रहे थे, पहले ही गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है। उन्होंने कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका भी दी है।

विजय शर्मा ने कहा, “कानून के तहत कोर्ट कार्रवाई करेगा। हमारी सरकार ईमानदारी और नियमों के तहत काम कर रही है।”

ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून

डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने “ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल 2025” पास किया है, जिससे ऐसे गेम और ऐप्स पर रोक लगेगी जो पैसे का लेन-देन करवाते हैं। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे सख्ती से लागू करे।

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता से इस कानून को लागू करेगी।”