रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय महापंचायत में आज केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायतीराज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटिल (Union Minister of State Ministry of Panchayati Raj Kapil Moreshwar Patil) एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नीलम साहू को लखपति दीदी (Lakhpati Didi to Neelam Sahu) और निरूपा साहू को ड्रोन दीदी के रूप में सम्मानित किया।
श्रीमती नीलम साहू
ग्राम पंचायत डोमा,विकासखण्ड अभनपुर जिला रायपुर की श्रीमती नीलम साहू बिहान योजना से जुड़ी हुई हैं और 2021 से बैंक सखी के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच-तोरला में कार्यरत हैं । साहू लोक सेवा केन्द्र संचालित कर रही है जहाँ वो पेन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस का निर्माण कराने का कार्य,बीमा संबंधी कार्य, श्रमिक कार्ड रेलवे टिकट फंड ट्रान्सफर इत्यादि एवं कृषिगत कार्य भी कर रही है जिससे इनकी वार्षिक आय लगभग 3 लाख रुपए होती है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना शुरु की गई है। योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 10 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। योजना के तहत स्वयं सहायता समूह में बैंक वाली दीदी, दवाई वाली दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी शामिल है लखपति दीदी योजना इनके लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को एलईडी, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे टेक्निकल वर्क की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाएगा।सरकार द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections : BJP का ‘अल्पसंख्यक मोर्चा’ पर फोकस! PM मोदी के विचारों को ‘प्रचारित’ की बनी रणनीति
यह भी पढ़ें :उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रखा ‘पंयायतों’ के विकास का मास्टर प्लान! मोदी की गारंटी से सच होंगे सपने
यह भी पढ़ें :क्योंकि अपने हाथों में अपनेपन का जादू होता है…! CM की ‘धर्मपत्नी’ अपने हाथों से ‘बनाई खीर’ बच्चों को परोसीं