Lok Sabha Elections : BJP का ‘अल्पसंख्यक मोर्चा’ पर फोकस! PM मोदी के विचारों को ‘प्रचारित’ की बनी रणनीति
By : hashtagu, Last Updated : March 11, 2024 | 5:48 pm
रायपुर। राजधानी में BJP का मोदी संवाद व अल्पसंख्यक प्रबुद्ध जन स्नेह सम्मेलन (BJP Minority Enlightened People’s Affection Conference) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की आयोजक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नजमा अजीम ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Minority Front National President Jamal Siddiqui) के निर्देश पर “ स्नेह संवाद कार्यक्रम “ पुरे भारत में आयोजित कर रहा है। नजमा अजीम ने बताया यह कार्यक्रम स्नेह संवाद चर्चा परिचर्चा आपसी संवाद,स्नेह सम्मान स्थापित करने के लिए है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की। साथ ही समाज को मुख्यधारा में जोड़ने की बात करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों से आपसी संवाद कर सामंजस्य पर विचार रखने कहा इस दौरान इन्होंने रमजान की शुभकामनाएं दे कर उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए भारत को एक सूत्र में जोड़ने की बात कही मोदी की योजनाओं लाभ पर चर्चा की लाभार्थी से संवाद कर देश के प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को अल्पसंख्यकों में विस्तार होने का आश्वासन दिलाया।
- प्रदेश प्रवक्ता नलीनेस ठोकने, आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्ले मौजूद थें वहीं अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजन सम्मान में डॉक्टर सलमान खान रामकृष्ण हॉस्पिटल, कैंसर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर यूसुफ मेमन, रिजवान खान,समाज सेवी नोमान अकरम हामिद,मोइन कुरैशी, डाक्टर गगन जीत कौर चावला, श्रीमती कहकशाह दानी,डाक्टर सुरभि चतुर्मोथा ,डाक्टर अर्पण चातुर्मोथा, ऐड मोहम्मद नईम, मोहम्मद अफसार खान, मुमताज मो इरफान, शबाना फरीदी, डॉक्टर कलप्रीत कौर, फाल्गुनी पारीख, आयशा अहमद खान, शायर मिशम हैदरी, हाजी रफीक रंगराज, मुस्ताक भाई मोहम्मद शमीम, मोहम्मद डॉक्टर फिरोज खान, अब्दुल हमीद, सैयद जाकिर अली , इंजीनियर सादिया,मुहम्मद इरफान शायर,वाशिम बाबु बाउंसर, व फरीद भाई सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और प्रिंट मीडिया के साथी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में याक़ूब गनी,आमिक खान,राहिल रउफि , शशि नेताम,वीना जी,अब्बास जी अल्पसंख्यक मोर्चा से हाफिज जी, मोहम्मद खान,इस्राइल, फिरोज़ गांधी का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : …जब दंतेश्वरी देवी की भक्ति में लीन हुए ‘बृजमाेहन’! उतारी आरती की प्रदेश के ‘खुशहाली’ की कामना