सुकमा मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में तीन जवान घायल, ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के बाद मौके से एक नक्सली का शव, हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 29, 2025 / 08:06 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। वहीं, नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट होने से DRG के तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा के जंगलों में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। ऑपरेशन में STF, DRG, CRPF और पुलिस की टीमें शामिल थीं।

मुठभेड़ के बाद मौके से एक नक्सली का शव, हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा कारणों से स्थान की सटीक जानकारी नहीं दी गई है। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 226 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 208 बस्तर संभाग में ढेर हुए हैं।