सनी लियोनी ने लगाया आरोप: छत्तीसगढ़ में उनके नाम का गलत इस्तेमाल, महतारी वंदन योजना में 15,000 आवेदन हुए रिजेक्ट

योजना में अनियमितताओं की जांच में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था, जिससे अपात्रों से धन की रिकवरी की जा रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 24, 2024 / 12:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना विवादों में घिरती जा रही है। इस बार, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। सनी ने कहा कि राज्य में उनके नाम का फर्जी तरीके से आवेदन किया गया और उन्हें पूरी जांच में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

महतारी वंदन योजना के तहत कई अपात्र व्यक्तियों द्वारा इस योजना का लाभ उठाने की खबरें आईं हैं, जिसके बाद 15,000 से अधिक आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। अब इन गलत लाभार्थियों से रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। योजना में अनियमितताओं की जांच में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था, जिससे अपात्रों से धन की रिकवरी की जा रही है।

सनी लियोनी के नाम पर फर्जी आवेदन

बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सीन्स के नाम पर आवेदन किया गया था। यह आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर द्वारा सत्यापित कर फॉरवर्ड किया गया था। आवेदन को देवमती जोशी की ID से रजिस्टर किया गया था। आरोपित व्यक्ति वीरेंद्र जोशी ने सनी के नाम से फर्जी आवेदन किया और इसके साथ एक बैंक खाता भी प्रस्तुत किया। इस मामले में वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अलावा, इस मामले में तीन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

महतारी वंदन योजना पर बढ़ते सवाल

सनी लियोनी का यह आरोप महतारी वंदन योजना पर उठ रहे सवालों के बीच आया है, जिसमें अपात्र लाभार्थियों के द्वारा योजना का गलत फायदा उठाए जाने की बात सामने आई है। अब सरकार योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जांच और सुधार की प्रक्रिया तेज कर रही है।

Sunny Leone Instagram