बलरामपुर। एसपी मोहित गर्ग (SP Mohit Garg) के ट्रांसर्फर पर सत्ता पक्ष के लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। बता दें, एसपी मोहित गर्ग के सख्त रूख के चलते हमेशा विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) के समर्थकों में नाराजगी रहती थी। वे सत्ता पक्ष की नहीं सुनते थे। यही कारण है कि हमेशा वे विधायक समर्थकों के निशाने पर रहे।
बीते माह में एक मामले को लेकर मोहित गर्ग के खिलाफ पोस्टर वार भी छेड़ा गया था। इनके ट्रांसफर की सूचना मिलते ही पटाखे छोड़े जाने पर बीजेपी ने कहा, विधायक के समर्थकों ने पटाखे छोड़े हैं। क्योंकि विधायक बृहस्पति सिंह से उनकी नहीं बनती थी। बीजेपी का आरोप है कि ये छत्तीसगढ़ में शायद पहली बार हो रहा है कि एक एसपी के ट्रांसर्फर के बाद पटाखे छोड़े गए।
बहरहाल, पटाखे छोड़े जाने का विडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी का दावा है कि बृहस्पति सिंह के खास लोगों का है जिन्होंने एसपी मोहित गर्ग के ट्रांसफर के बाद हर चौक चौराहों पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। गौरतलब है कि एसपी मोहित गर्ग और विधायक बृहस्पति सिंह के बीच की तनातनी जगजाहिर थी। एसपी वही है, जो कवर्धा में हुए कांड के बाद बलरामपुर ट्रांसफर किए गए थे और यहां पर भी उन्होंने विधायक की बात नहीं सुनी। इसके बाद विधायक ने रोड पर धरना देकर एसपी मोहित गर्ग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था।
इनपुट (सुमित सेंगर)
यह भी पढ़ें: कांग्रेस बोली, ननकी राम कंवर का ‘राजनीति’ से सन्यास लेने का दावा होगा पूरा !