छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री से मिले 26 अग्निवीर

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होकर देशसेवा का सुनहरा मौका देती है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 14, 2025 / 11:49 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) से रविवार को बलरामपुर जिले के 26 चयनित अग्निवीरों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, गांव और जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होकर देशसेवा का सुनहरा मौका देती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशप्रेम के बल पर ही सफलता के नए आयाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये युवा सेना में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षक सुदर्शन यादव और उनकी टीम द्वारा दी जा रही निशुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण की भी सराहना की। इस प्रशिक्षण से लाभान्वित 30 में से 26 युवा अग्निवीर के रूप में चयनित हुए हैं।